Manoj Dey Car Accident: बुधवार की देर रात झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग पर तिसरा थाना क्षेत्र के चांद कुइयां मोड़ के पास यूटूबर मनोज डे की फॉर्च्यूनर कार और मालवाहक टेंपो में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में टेंपो चालक सिद्धेश्वर मंडल घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटने लगे। इसे देखते ही कार चालक गाड़ी छोड़कर वहां से भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गई। पुलिस ने कार में पीछे बैठे एक युवक को हिरासत में ले लिया, लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। घटना की जांच जारी है।
Read more- Ritika Gupta Vlog Marriage: शादी के सात वचन सात घंटे में खत्म
मनोज डे पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है।
वहां के स्तानीय लोगों ने बताया की फॉर्च्यूनर यूटूबर मनोज डे की है ! स्थानीय लोगों के अनुसार जो गाड़ी चला रहा था वो युवक नशे में धुत था ! जिसकी वजह से उसकी तेज रफ़्तार फॉर्च्यूनर ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी ! टक्कर में ऑटो चालक को काफी चोटें आयी वहीं फॉर्च्यूनर के अगले हिस्से की धज्जियां उड़ गयी !
मनोज डे का बयान
मनोज डे ने वीडियो जारी करते हुए बताया की जिस वक्त गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ उस वक्त वो गाड़ी में मौजूद नहीं थे ! उनके एक रिस्तेदार उनकी गाड़ी चला के अपनी फैमिली को शादी में ले जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ ! उन्होंने तो यहाँ तक कहा की उन्हें कोई खबर भी नहीं थी उनकी गाड़ी लेके कोई बहार भी गया है ! उन्होंने कहा की अगर मई गाड़ी में उस वक्त मौजूद रहता तो कोई फोटो या वीडियो तो किसीने बनायीं होती ! मैं गाड़ी में था ही नहीं !
कौन है मनोज डे ?
मनोज डे झारखण्ड के एक प्रसिद्द यूटूबर है जो यूट्यूब पे टेक की वीडियो बनाते हैं और लोगो को यूट्यूब से रिलेटेड जानकारी देते हैं ! इनका जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा है ! इनके पिताजी एक साइकिल पंचर बनाने वाली दुकान चलाते थे ! पर इन्होने मेहनत कर के सोशल मीडिया पे अपनी एक अलग पहचान बनायीं ! आज इनके यूट्यूब चैनल पे मिलियंस में सब्सक्राइबर है जिससे ये लाखो में एअर्निंग्स कर रहे है !