Shadab Khan Attack: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब खान और उसकी फैमिली पे मुंबई के Gorai बीच पे हुआ कुछ ऐसा की शादाब खान की पूरी फैमिली अभी भी टेंसन में है ! हुआ कुछ ऐसा की 5-6 दिन पहले शादाब खान अपनी पत्नी शालिनी सूर्यवंशी , बेटी ईरा और अपने भाई के साथ मुंबई के Gorai बीच घूमने गए थे !
वहां इन दोनों ने वीडियो बनानी शुरू की, तभी पास खड़े कुछ लोग इनपे टिपण्णी करने लगे ! शालिनी सूर्यवंशी कहती है वो लोग गन्दी गन्दी गलियां देने लगे ! तभी दोनों में हाथा पायी होने लगी ! उस हाथापाई में शादाब खान और उसके छोटे भाई को काफी चोटें आयी ! जिसकी वीडियो शादाब और शालिनी ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल पे शेयर की है !
शेयर की गयी वीडियो में शालिनी रोती हुई नजर आ रही है वहीं शादाब के भाई को काफी चोटें लगी हुई है और काफी खून भी बह रहा है ! शादाब खान के सर पे भी काफी चोटें आयी है जिससे खून बहता हुआ नजर आ रहा है !
Read more- शादी के सात वचन सात घंटे में खत्म
किसने किया अटैक
शादाब खान ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा की हमला करने वाले वहीं के लोकल ही थे ! हमने पुलिस को तुरंत जानकारी दी है ! लेकिन अभी तक उनलोगो पे कोई करवाई नहीं हुई है , उल्टा सुनने में आया है की मेरे ऊपर ही FIR हो गया है ! शादाब खान ने बताया की हमलावरों ने पहले शालिनी के साथ बद्दतमीजी की , उसके कपड़े फाड़े और उसके साथ गलत हरकत करने लगे ! तभी मुझे गुस्सा आया और मैंने बचाव में उन्हें मारा !
शादाब खान ने ये भी कहा की अगर बात मेन टू मेन होती तो मैं उन्हें इग्नोर कर देता पर वो लोग शालिनी पे गंदे कमेंट करने लगे ! अगर आपके घर में माँ , बहन हो और कोई उसे इस तरह से परेशान करे तो क्या आप चुप रहेंगे ! कोई और होता मेरी जगह तो वो तो और भी बहुत कुछ कर देता !