Thandel Movie Review In Hindi: नागा चैतन्य की फिल्म सुपरहिट

C K
C K
3 Min Read

Thandel Movie Review: नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म ‘थंडेल’ रिलीज होते ही लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बन गई है। फिल्म देखने के बाद से हर कोई इसके बारे में ही बात कर रहा है। दर्शकों पर साई पल्लवी और नागा चैतन्य का अभिनय ऐसा छाया हुआ है कि लोग उनके किरदारों की तारीफ किए बिना रह नहीं पा रहे।

नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म ‘थंडेल’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चंदू मोंडेती के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। रिलीज के पहले ही दिन फैंस उत्साहित होकर पहला दिन, पहला शो देखने सिनेमाघरों की ओर दौड़ पड़े। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले जान लीजिए इस मूवी के बारे में !

Read more- Viral Chaddi Girl: कौन है इंस्टा की वायरल ‘चड्डी गर्ल’?

Thandel Movie Review

Thandel Movie के शूटिंग की शुरवात दिसंबर 2023 में हुई थी ! मूवी को बनने में तक़रीबन 2 साल लग गया ! मूवी में साई पल्लवी और  नागा चैतन्य मुख्य भूमिका में नजर आ रहे है, जिनके अभिनय की लोग तारीफ करते नजर आ रहे हैं  ! Thandel Movie का म्यूजिक भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है !

यूजर्स की प्रतिक्रिया 

Thandel movie देखने के बाद बहुत सारे यूजर्स ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पे शेयर की है ! जिनकी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह से है –

एक यूजर्स ने x पे मूवी थेयटर से एक सीन साझा करते हुए लिखा है , अभी अभी thandel देखा ! यह फिल्म नागा चैतन्य के लिए एक धमाकेदार वापसी है ! इसका पहला भाग और दूसरा भाग भी अच्छा है !

एक यूजर्स ने लिखा , यह नागा चैतन्य की कमबैक मूवी साबित होगी ! नागा चैतन्य के लिए हाईएस्ट नंबर लोड हो रहे हैं !

एक ने लिखा , अभी अभी शो ख़तम हुआ , नागा चैतन्य की एक्टिंग , बहुत ही बेहतरीन ! डीएसपी म्यूजिक फायर, साई पल्लवी का किरदार बहुत ही लाजवाब !

FAQs-

थंडेल फिल्म कैसी है?

थंडेल फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिसमे रोमांस भी है देश भक्ति भी है ! जो लोगो को बहुत पसंद भी आ रही है !

क्या थंडेल एक वास्तविक कहानी है?

थंडेल फिल्म एक ऐसी फिल्म है जो कुछ साल पहले घटित हुई घटना पे आधारित है ! जिसमे आंध्र प्रदेश का मछुआरा जल सिमा पर कर के पाकिस्तान चला जाता है !

 

Share this Article
Leave a comment