Delhi Exit Poll 2025: कौन बना रहा सरकार, किसकी हो रही हार

C K
C K
4 Min Read



Download Now

Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान समाप्त हो चुका है ! अब अगर इंतजार है तो , रिजल्ट आने का ! सरकार किसकी बनने वाली है और कौन दिल्ली में सरकार बनने की रेस से बाहर होने वाला है , इसका पता 8 फरबरी को पता चलने वाला है ! तब तक तो हरेक पार्टी यही कह रही है , की सरकार हमारी ही बन रही है , हम ही जीत रहे है !

ContentsDelhi Exit Poll 2025Delhi Chunav Result LiveAAP को झटका, 14 में से 11 एग्जिट पोल BJP को दिखा रहे आगे 

जब तक दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक सबकी निगाहें एग्जिट पोल पे टिकी हुई है ! इस बार 70 सीटों पे 699 उमीदवार खरे थे ! वोटिंग के साथ ही कैंडिडेट्स की किस्मत EVM में कैद हो गई है !

Read more- 10 मिनट में क्यूं निकल गया पॉडकास्ट छोर कर

Delhi Exit Poll 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हुए तमाम एग्जिट पोल ने अपनी अपनी भविष्यवाणी की है , जिसमे ज्यादातर एग्जिट पोल्ल में बीजेपी जीतती हुई नजर आ रही है ! पोल डायरी जो की एक एग्जिट पोल करानेवाली कंपनियों में से एक है ! जिसके अनुसार , दिल्ली में बीजेपी की 42 से 50 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया जा रहा है, वहीं आम आदमी पार्टी 18 से 25, जबकि कांग्रेस 0 से 2 और अन्य 0 से 1 सीट पर जीत सकती है ! साथ ही अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 44.84 प्रतिशत, आप को 41.83 प्रतिशत, कांग्रेस को 9.17 और अन्य को 4.17 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है !

Delhi Chunav Result Live

गुरुवार को आम आदमी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दवा किया था की हमारे 16 उम्मीदवारों के पास बीजेपी की तरफ से 15-15 करोड़ रूपये का ऑफर आया है , की वो बीजेपी में शामिल हो जाये ! इस पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष बीरेंद्र सचदेवा ने कहा , अगर आम आदमी पार्टी इस बात का कोई सबूत नहीं देगी तो हम उसके खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो में उसकी शिकायत करने जा रहे है ! ऐसा बिलकुल भी नहीं चलेगा की कुछ भी बोल दिया और साइड हो गए !

दिल्ली की द्वारका सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विनय मिश्रा ने कहा की बीजेपी के एक नेता का मेरे पास फ़ोन आया था की मैं 15 करोड़ दूंगा , तुम बीजेपी में शामिल हो जाओ ! विनय मिश्रा ने ये भी कहा की बीजेपी वाले चाहे मुझे 15 करोड़ दे या 15 हजार करोड़ , मैं आप में था , हूँ और रहूँगा !

AAP को झटका, 14 में से 11 एग्जिट पोल BJP को दिखा रहे आगे 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल नतीजों में 14 में से 11 ने बीजेपी को आगे बताया है ! अधिकतर सर्वेक्षणों में बीजेपी को 50 से अधिक सीट मिलाने का अनुमान है ! वहीं AAP को 2 एग्जिट पोल में आगे बताया जा रहा है ! जबकि 1 में कांटे की टक्कर बताई जा रही है ! कांग्रेस को तीसरे नंबर पे दिखाया जा रहा है ! अब किसकी जित होगी और कौन हारेगा ये तो 8 फरबरी को ही पता चलेगा


Share this Article
Leave a comment