Ritika Gupta Vlog Marriage: आप सभी ने कभी न कभी ये जरूर सुना होगा कि शादी सात जन्मो का रिस्ता होता है , उसके सात वचन का पालन हरेक जोड़े को करना परता है ! ये बात और है कि अब शादी का मतलब कुछ और हो गया है ! जितनी जल्दी ये रिस्ता जुड़ता है उससे कहीं तेजी से आज कल रिश्ते टूट रहे है ! देखा जाय तो ये एक तरह से ठीक भी है , और गलत भी !
ठीक वहां है जहाँ पहले लोग अत्याचार सहते रहते थे लेकिन लोकलाज के कारन मुँह नहीं खोलते थे , अलग होना तो दूर कि बात है ! वहीं अब तो मानों ऐसा लगता है जैसे एक छोटा सा तू तू मैं मैं हुई नहीं, कि तलाक ! ऐसा ही कुछ हुआ है Youtuber Ritika Gupta Vlog के साथ ! जिसके हाथों की मेहंदी का रंग अभी अच्छे से चढ़ा भी नहीं था की उसका रिस्ता टूट गया !
Read more- That Glam Girl Himanshi: हिमांशी ने खोले अलग होने के राज
रिश्ते टूटने की वजह !
बिते 16 जनवरी को रितिका गुप्ता की शादी हिमांशु नाम के लड़के से हुई ! शादी लव मैरिज हुई थी ! शादी तो संपन्न हो गयी लेकिन जब विदाई का समय आया तो लड़के वालों ने विदाई करने से मना कर दिया ! विदाई न होने की वजह आपसी लड़ाई बताई जा रही है ! बताया जा रहा है की लड़के के मामा की वजह से लड़ाई शुरू हुई , और उस लड़ाई ने इतना जोड़ पकड़ लिया की लड़की की विदाई ही रोक दी गयी !
रितिका ने रो रो कर सुनाई सारी बातें उस रात के !
रितिका गुप्ता ने अपने YouTube चैनल पे रो रो कर शादी की रात की सारी बातें अपने फैंस को बताई ! उसने बताया की जिस इंसान के लिए, दुनिया की फ़िक्र किये बिना मैं अपने मम्मी पापा तक से लड़ गयी , उसने एक बार भी मेरे बारे में नहीं सोचा ! वो शादी से पहले बहुत ही अच्छा था , बहुत केयर करता था , कभी उससे ब्रेकअप तक नहीं हुआ था , उस इंसान ने एक बार अपने घर वालों के कहने पे ही मुझे मंडप में ही छोर के निकल गया !
ये तक नहीं सोचा की जिसके साथ मैंने सात फेरे लिए है , सात वचन निभाने की कसम खायी है उसका क्या होगा ! खैर जो होना था हो गया ! आगे रितिका बताती है कि मेरे फैमिली बहुत सपोर्टिव है , उन्होंने कहा कि अगर हमारी बेटी कि विदाई भी हो गयी रहती तो जैसे ये लोग है , इनकी मानसिकता है , पता नहीं मेरी बेटी के साथ क्या करते , इससे अच्छा है कि मेरी बेटी मेरे पास है !
रितिका ने पुलिस से जेक बात भी कि , तो पुलिस वालों का ये कहना है कि आपकी विदाई नहीं हुई तो अभी आप यही कि है ! इसलिए अगर कल को वो शादी कहीं और करता है या फिर मैं करती हु तो हमें डाइवोर्स नहीं लेना पड़ेगा ! क्यूंकि जो रिस्ता जुड़ा ही नहीं वो टूटेगा कैसे !
निष्कर्ष –
रिस्ता चाहे जैसा भी हो पहले , लेकिन शादी के बाद कम से कम उस इंसान को ये तो सोचना चाहिए की आपने जिस लड़की की मांग भरी है , अब उसका क्या होगा ! अगर एक लड़का इतना भी अपनी धर्म पत्नी के लिए स्टैंड नहीं ले सकता तो उसे शादी करने का कोई हक़ नहीं ! आपकी क्या राय है , कमेंट में जरूर बताना !