Dancer Sanatan Car Accident: सोशल मीडिया का जाना माना चेहरा Dancer Sanatan के साथ कुछ ऐसा हुआ , जिससे उनके पूरे फैंस सदमे में आ गए ! डांसर सनातन अपनी फैमिली के साथ बनारस होते हुए महाकुम्भ जाने के लिए निकले थे ! तभी सासाराम के आस पास उनकी गाड़ी को एक ट्रक वाले ने भयंकर टक्कर मार दी , जिससे उनकी गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई !
गाड़ी के एक साइड का सारा पार्ट पुर्ज़ा तहसनहस हो गया ! गनीमत रही की गाड़ी में बैठे लोगो को कुछ नहीं हुआ ! Dancer Sanatan ने कहा की टाटा की गाड़ी होने की वजह से और अपने फैंस के प्यार तथा आशीर्वाद की वजह से आज मैं और मेरी पूरी फैमिली बच गए ! नहीं तो जिस हिसाब से गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है उस हिसाब से बचना मुस्किल था !
Read more- Viral Chaddi Girl: कौन है इंस्टा की वायरल ‘चड्डी गर्ल’?
Accident के बाद क्या हुआ ?
Dancer Sanatan ने बताया एक्सीडेंट के बाद पूरी रत इधर उधर भटकते रहे ! कोई भी मदद को आगे नहीं आया ! फिर धनबाद से टाटा के सर्विस सेंटर वालो को बुलाया जो गारी ले के धनबाद गयी ! Dancer Sanatan ने अपने व्लॉग के माध्यम से सबको ये जानकारी दी ! उन्होंने कहा भगवान के नाम से निकले थे घर से , तो भगवान का दर्शन कर के वो घर चले जायेंगे ! आज भगवान ने जान बचा ली !
कौन है Dancer Sanatan ?
Dancer Sanatan झारखण्ड का एक फेमस YouTuber है ! जिसके YouTuber चैनल का नाम Dancer Sanatan है और उनके YouTuber चैनल पे 20.2 लाख सब्सक्राइबर है ! वहीं इंस्टाग्राम पे इनके 1.1 मिलियन फोल्लोवेर्स है ! अपने डांस की वजह से ये फेमस हुए थे ! Dancer Sanatan एक गरीब परिवार का लड़का था ! इनके पिताजी एक किसान है ! लेकिन अपनी मेहनत के दम पे आज इन्होने अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया हुआ है !
FAQs-
Dancer sanatan age wikipedia.
Dancer sanatan की age 18 June 1995 को हुआ था ! वो अभी 30 साल के है !
Dancer sanatan income per month.
Dancer sanatan अपने मेन यूटुब चैनल से लगभग 500 से 1000 डॉलर आराम से कमा लेते हैं !
dancer sanatan wife.
Dancer sanatan की पत्नी का नाम अंजलि है ! इन्होने लव मैरिज की है !