Kaante Wale Baba: क्यों रो परे कांटे वाले बाबा ?

C K
C K
4 Min Read

Kaante Wale Baba: हमारे समाज में आज भी बहुत सारे ऐसे पाखंडी खुले आम घूम रहे है जिन्हे कोई पूछने तक नहीं जाता , उनका धंदा बंद करने के लिए किसी के पास टाइम नहीं हैं ! बात कुछ दिन पहले कि है जब सोशल मीडिया पे महाकुम्भ कि एक वीडियो वायरल हुई जिसमे एक नाटी सी , मोटी सी लड़की एक बाबा को महाकुम्भ छोड़ने पे मजबूर कर रही थी ! 

वहां खड़े लोग तमाशा देख रहे थे या फिर अपनी फ़ोन निकाल के वीडियो बना रहे थे  ! किसी में भी इतनी इंसानियत नहीं जगी उस वक्त की कोई उस लड़की को रोके ! चंद पैसों के लिए कांटे पे पुरे दिन लेटता ही तो था , न कोई चोरी करि, न कहीं डाका डाला , न कोई फ्रॉड किया किसी के साथ ! फिर भी कुछ लोगो को मनो जैसे चुल्ल मची हो फेमस होने की !

Read more- Viral Girl In Mhakumbh 2025: महाकुम्भ की मोनालिसा

वीडियो वायरल होने के बाद बाबा का क्या हुआ ?

वीडियो में जैसे दिखाया  जा रहा है , कांटे वाले बाबा रोते हुए नजर आ रहे है ! अपना सब कुछ समेट के बार बार लड़की को मना कर रहे हैं , मत करो ऐसा ! फिर पता चला की बाबा ने महाकुम्भ छोर दी !

वीडियो वायरल होने के बाद कैसा रहा लोगों का रिएक्शन ?

वीडियो वायरल होने के बाद तो मानों सोशल मीडिया पे सैलाब सा आ गया हो ! सब हर तरफ से बाबा को सपोर्ट कर रहे हैं और उस लड़की को बद्दुआ दे रहें हैं ! कई लोग तो ये भी कह रहें हैं की उस लड़की ने ऐसा सोशल मीडिया पे फेमस होने के लिए किया होगा जबकि उसकी जेब से एक फूटी कौड़ी भी नहीं निकली होगी !

हर  तरफ से लोग बाबा की लेटेस्ट अपडेट जानना चाह रहे है ! लेटेस्ट वीडियो के माध्यम से ये देखने को मिला की बाबा कुम्भ में वापस आ गए है ! वहीँ कुछ लोग बाबा के पास जाकर उनको सपोर्ट करते नजर आ रहे है , तो कुछ लोग वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं !

50 सालों से काँटों पर लेटने का दावा 

कांटे वाले बाबा उर्फ़ रमेश कुमार मांझी जो की बिहार के मूल निवासी है , वो दावा कर रहे है की वो 50 वर्षो से इसी तरह जगह जगह जाकर काँटों पे लेटकर अपनी रोजी रोटी चला रहे है साथ ही कुछ बच्चों का पेट भी पालते है और जन्मास्टमी का चंदा भी देते हैं उसी में से ! बाबा के सपोर्ट में काफी लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है ! एक वकील ने तो x के माध्यम से इतना तक कह दिया की प्रशासन जल्द से जल्द उस लड़की पे कारवाई करे ! साथ ही सारे छपरी यूटुबेरस को कुम्भ में घुसाने पे रोक लगा दी जाय !

Share this Article
Leave a comment